Breaking News

अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रत्येक विभाग की जवाबदेही होगी तय: सीडीओ

सीडीओ ने विकास भवन में आयोजित की समीक्षा बैठक, अपशिष्ट प्रबंधन की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

 

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी द्वारा बुधवार को विकास भवन में ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई एवं अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

सीडीओ ने ग्राम स्तर पर अपशिष्ट प्रबंधन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को स्वच्छता के लिए सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि इस संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, प्रत्येक विभाग की जवाबदेही तय की जाएगी। सीडीओ ने ग्राम स्तर पर कूड़ा एकत्रीकरण तथा उठान की व्यवस्था करने तथा इसके लिए कर्मचारी नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पीपीटी के माध्यम से ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायत एवं स्वजल द्वारा किए गए कार्यों की स्थिति की समीक्षा की और उसमें सुधार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सीडीओ ने कहा कि नदियों और गधेरों के आस पास कूड़ा ना फेंका जाए, इसके लिए निरंतर कूड़ा एकत्रीकरण का अनुश्रवण किया जाये। और लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाए इसके बावजूद भी अगर कोई इधर उधर कूड़ा फेंकता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा। बैठक में डीडीओ एसके पंत, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव ने गांवों में पकड़ा जोर, सल्ला भाटकोट से जिपं प्रत्याशी शैलजा चम्याल का धुआंधार प्रचार

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अंतिम चरणों में चल रहा है ऐसे में चुनाव …

preload imagepreload image
14:25