इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देहरादून जिले के चकराता के लोखंडी में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए।
चकराता के लेवरा गांव से चार लोग अल्टो कार में सवार होकर बुधेर मोटर मार्ग पर बुधेर की तरफ किसी काम से जा रहे थे, तभी अचानक बुधेर मार्ग पर द्वार डांडा के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कार दुर्घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से चकराता के सरकारी अस्पताल भेजा।
हादसे में गजेंद्र (28) पुत्र तुलसी, शेरू (29) पुत्र नैणू, ग्राम लेवरा तहसील चकराता घायल हो गए। जबकि प्रकाश (32) पुत्र टोलू, गुड्डू (33) पुत्र नंदिया ग्राम लेवरा तहसील चकराता की मौके पर मौत हो गई। घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News




