रानीखेत। रानीखेत विधानसभा सीट से इस बार भाजपा ने प्रमोद नैनवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। आज पत्रकारों से मुखातिब होते डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि रानीखेत की सीट इस बार भाजपा की झोली में आएगी। उन्होंने दावा करते हुवे कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी।
इस दौरान प्रमोद नैनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री व सीएम धामी द्वारा पिछले 5 साल में प्रदेश में जनहित में कई महत्वपूर्ण काम किये गए है। इन्ही कामो को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक पर हमला बोलते हुवे कहा कि पिछले 5 साल में रानीखेत में कोई भी विकास कार्य नहीं हुवा है। सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य की समस्याओ से आज भी क्षेत्र की जनता त्रस्त है। स्थानीय विधायक अपने कर्तव्य निभाने में नाकाम रहे।
वही, रानीखेत अलग जिले के सवाल पर प्रमोद ने कहा कि छोटे जिले विकास के पर्याय होते है। जहां छोटे जिले होंगे वहां विकास होगा। इसलिए वह इसका पूर्ण समर्थन करते है।
India Bharat News Latest Online Breaking News