Breaking News
Oplus_131072

Almora:: राजस्व टीम की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी में 4 लोगों को किया ​गिरफ्तार, दो फरार

अल्मोड़ा: नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत पुलिस के साथ ही अब राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व टीम ने 4 लोगों के कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया है। जबकि एक नामजद महिला और एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए।

एसडीएम सल्ट रिंकू बिष्ट ने बताया कि बीते 18 मार्च को किसी व्यक्ति के माध्यम से गांजा तस्करी की सूचना मिली। राजस्व विभाग की टीम मौके पर झिमार के ग्राम गुलार पहुंची। जहां मथुरा, यूपी निवासी हेमन्त कुमार, दीपक और ग्राम डुमेला पौड़ी निवासी दीपक तथा ग्राम थापला पौड़ी निवासी प्रवीण रावत के पास से तीन बैग में कुल 24 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। जबकि एक नामजद महिला चना देवी पत्नी राजीराम व एक अन्य आरोपित सुरजीत कुमार फरार हो गए। एसडीएम बिष्ट ने बताया कि मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। और प्रदेश के साथ ही जनपद में भी नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। डीएम ने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने के प्रयासों के तहत सभी उपजिलाधिकारियों को नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है। और पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें अभियान चलाकर तस्करों पर कार्रवाई कर रही हैं। डीएम ने कहा कि आगे भी लगातार नशा मुक्ति को लेकर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी तथा नशे की प्रवृतियों को बढ़ने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने गांजा बरामद करने वाली राजस्व टीम को प्रोत्साहन स्वरूप पांच हजार रुपए के ईनाम देने की घोषणा की है।

राजस्व टीम में नायब तहसीलदार सल्ट आबिद अली, राजस्व उप निरीक्षक सल्ट शंकर गिरी, राजस्व उप निरीक्षक झिमार इकरार अंसारी, राजस्व उप निरीक्षक पैसिया अमित भण्डारी सहित होमगार्ड व पीआरडी के जवान शामिल रहे।

Check Also

ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे बिखौती मेले का रंगारंग आगाज, दिन के साथ ही रात्रि में मचेगी मेले की धूम

अल्मोड़ा। पाली पछांऊ के ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्याल्दे बिखौती मेले का रविवार को उत्तराखंड की …

preload imagepreload image
19:29