Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा में शराब की दुकानों पर संग्राम, जगह-जगह विरोध शुरू, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में शराब की नई दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। सोनी-देवलीखेत क्षेत्र व दौलाघट क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का ग्रामीणों, व्यापारियों व स्थानीय कई लोगों ने विरोध किया है। इस मामले में जिलाधिकारी व आबकारी अधिकारी को ज्ञापन भेज निर्णय को वापस लेने की मांग की गई है। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

ताड़ीखेत ब्लॉक के पवित्र बिनसर महादेव वाले मार्ग में सोनी-देवलीखेत के मध्य शराब की नई दुकान खोलने के फैसले के विरोध में ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती के नेतृत्व में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। ग्रामीणों ने कहा कि अच्छे अस्पतालों, युवाओं के लिए खेल मैदानों, काश्तकारों द्वारा उचित विपणन की व्यवस्था मांगे वर्षों से होती रही हैं जो आज तक पूरी नहीं की जा सकी। क्षेत्रीय प्रतिनिधि, प्रशासन और शासन की मिलीभगत से यह कुकृत्य करने का कार्य किया जा रहा है। फैसला वापस नहीं लेने पर प्रशासन और जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। यहां निवर्तमान ग्राम प्रधान विक्रम उपाध्याय, मंजू देवी, खेम चंद्र उपाध्याय, विपिन उपाध्याय, देवकी देवी, गंगा देवी, राधा देवी, भावना देवी, गीता देवी, हेमंत रौतेला सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

हवालबाग विकासखंड के दौलाघट क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी को भेज फैसले को वापस लेने की मांग की है। समाजसेवी जीवन सिंह तड़ागी ने कहा कि शराब की दुकान खुलने का पुरजोर विरोध किया जाएगा। ज्ञापन में व्यापार मंडल दौलाघट के अध्यक्ष सत्यम बिष्ट, जीवन सिंह तड़ागी सहित कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं।

 

शराब बार खोलने पर लोगों में उबाल

अल्मोड़ा। न्यू इंदिरा कॉलोनी वार्ड में एसएसजे विवि परिसर के पास लोअर माल रोड पर शराब बार खोले जाने की सुगबुगाहट से स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। स्थानीय निवासियों और छात्र नेताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंप बार न खोलने की मांग की है। इससे पहले सिमकनी मैदान में स्थानीय लोगों ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि किसी भी कीमत पर कॉलोनी में बार नहीं खुलने दिया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में डीसीबी के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल, पार्षद गीता बिष्ट, नंदा सिंह दसौनी, पान सिंह अल्मियां, भुवन भाष्कर राठौड़, जितेन्द्र बिष्ट, राजेश सिंह, भूपेश दसौनी, गणेश नयाल, नंदन सिंह दसौनी, केपी जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारियों की मांग, क्वारब डेंजर जोन का स्थाई समाधान निकाले शासन-प्रशासन

अल्मोड़ा। सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक नगर निगम सभागार में आहूत की गई। …

preload imagepreload image
11:51