अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर शनिवार नगर के एचएनबी स्पोटर्स स्टेडियम में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शिरकत करेंगे।
सीडीओ दिवेश शाशनी ने सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वें सम्पूर्ण तैयारी के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी से सम्बन्धित अपने-अपने विभागों के स्टॉल अनिवार्य रूप से लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत संजय कुमार ने बताया कि सीएम धामी शनिवार दोपहर 01ः40 बजे रामनगर से प्रस्थान कर दो बजे आर्मी हैलीपैड पहुंचेंगे। जिसके बाद वह एचएनबी स्टेडियम में सरकार के तीन साल के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
सीएम धामी 03ः35 बजे हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रस्थान कर 03ः45 बजे करबला पहुंचकर नवनिर्मित स्वामी विवेकानन्द द्वार का उद्घाटन करेंगे। शाम 4 बजे करबला से प्रस्थान कर 04ः15 बजे आर्मी हैलीपैड पहुंचकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम के अल्मोड़ा दौरे को लेकर प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी है। कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वही, सीएम के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।