अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोटर्स स्टेडियम में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में मौसम ने पानी फेर दिया। प्रशासनिक अमला व सत्ताधारी पार्टी के लोग सुबह से मौसम के मिजाज को लेकर चिंता में थें। धूप व बादलों की आंख मिचोली के खेल के बीच सीएम धामी अल्मोड़ा तो पहुंचे, लेकिन उनके कार्यक्रम स्थल पहुंचने के कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश से जहां कार्यक्रम में बांधा उत्पन्न हुई वहीं, प्रशासनिक अमले की कई दिनों की मेहनत व तैयारियों पर पानी फेर दिया।
प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर जन सेवा थीम पर स्थानीय एचएनबी स्टेडियम में चिकित्सा एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। सुबह मौसम साफ था। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदलने लगा। खराब मौसम के बीच सीएम धामी अपराह्न 3:15 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। सीएम स्टॉलों का निरीक्षण कर जैसे ही मंच पर चढ़े तो बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश तेज हो गई। जिससे वहां एकत्रित भीड़ तितर-बितर हो गई। कुछ लोग बारिश से बचने के लिए स्टॉलों में घुस गए तो कुछ घरों को चल दिए। जिसके बाद कार्यक्रम स्थल अधिकांश खाली हो चुका था।
बारिश के बीच मंच पर सीएम धामी का स्वागत हुआ। तेज बारिश के बावजूद सीएम धामी मंच पर डटे रहे। उन्होंने बारिश के बीच करीब 15 मिनट तक मंच से सरकार की पिछले तीन साल की उपलब्धियों का बखान किया। इस दौरान उत्साहित कई भाजपाइ भी बारिश में कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। वहीं, मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल में आए अधिकारी व सुरक्षा डयूटी में लगे पुलिसकर्मी सहित कई लोग बारिश में तर बतर हो गए। हालांकि, करीब आधे घंटे बाद मौसम ने फिर करवट बदली और हल्की धूप निकल आई, जिसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए।