डीएम आलोक कुमार पांडेय ने लंबे समय से गैरहाजिर डॉक्टर तथा कार्मिकों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने गुरुवार को लमगड़ा विकासखंड के तहसील कार्यालय, सीएचसी तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से न रखने पर डीएम ने कार्मिकों को फटकार लगाई तथा सभी पत्रावलियों को सुव्यवस्थित तरीके से संरक्षित रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम ने विभिन्न पटलों का अवलोकन कर कार्यों का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि रजिस्ट्री के सभी कार्य निर्धारित समय में कर लिए जाए। तहसीलदार को निर्देश दिए कि जो भी मामले उनके स्तर पर लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। डीएम ने कार्यालय में आए फरियादियों से वार्ता भी की तथा उनकी समस्याओं को सुना।
सीएचसी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने डॉक्टर उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, दवाई घर, टीकाकरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जो डॉक्टर तथा कार्मिक लंबे समय से अनुपस्थित हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाए। क्षेत्रवासियों ने अस्पताल की एम्बुलेंस के संचालन का मुद्दा डीएम के सम्मुख रखा। जिस पर डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि अस्पताल की 108 एम्बुलेंस को चाक चौबंद रखा जाए।
इसके बाद डीएम ने खंड विकास कार्यालय लमगड़ा का निरीक्षण कर विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की। बीडीओ को लोगों को आजीविका से जोड़ने के कार्यों पर ज्यादा फोकस करने के निर्देश दिए। यहां सीएमओ डॉ आरसी पंत, एसडीएम जैंती व भनोली एनएस नगनयाल, बीडीओ निवेदिता खुल्बे, तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शिशु व बाल किशोरी गृह का किया निरीक्षण
अल्मोड़ा। डीएम ने आलोक कुमार पांडेय ने नगर के बख स्थित राजकीय शिशु बाल गृह, महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र तथा बाल किशोरी गृह का निरीक्षण किया। और वहां बच्चों से बात की तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने सीईओ को निर्देश दिए कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अथवा खनन न्यास से विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी के शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। जिससे बच्चों की इन विषयों पर अच्छी समझ विकसित हो सके। डीएम ने भोजनालय, डायनिंग हाल, टॉयलेट, डोरमेट्री आदि में साफ सफाई को परखा।
India Bharat News Latest Online Breaking News