अल्मोड़ा। नशा मुक्त अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेस अस्पताल में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के खोलने एवं उसके संचालन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बेस अस्पताल में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट के द्वारा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोलना प्रस्तावित है। इस केंद्र के खोलने से जिले के नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी।
डीएम ने संबंधितों को निर्देश दिए कि जल्द से संचालन की शर्तें एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाए। डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के संबंध में जिस विभाग के जो कार्य होंगे वह जल्द से उसे पूरा कर लें। डीएम ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के शीघ्र संचालन के लिए संस्था से एमओयू की कार्यवाही जल्दी ही पूरी कर ली जाएगी।
बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. सीपी भैसोड़ा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।