अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब की आम सभा की बैठक शनिवार को प्रेस क्लब भवन में आयोजित की गई। संस्था अध्यक्ष गिरीश चंद्र पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में अलग अलग मीडिया संस्थानों से जुड़े कई पत्रकारों के अलावा सामाजिक संगठनों से जुड़े कई लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में सामूहिक चर्चा के बाद तय हुआ कि प्रेस क्लब के चुनाव संस्था संविधान के अनुसार आगामी दिसंबर माह में कराएं जाए, जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताई।
बैठक में प्रेस क्लब के उद्देश्यों के अनुसार संस्था द्वारा समसामयिक व ज्वलंत मुद्दों, जिले की समस्याओं, सांस्कृतिक गतिविधियों व अन्य विषयों पर आधारित कार्यक्रम व व्याख्यान समय-समय पर आयोजित करने को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर मौजूद पत्रकारों ने अपनी राय रखी। बैठक में इसके अलवा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
संस्था अध्यक्ष गिरीश चंद्र पंत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रेस क्लब का गठन भी इसी उद्देश्य से हुआ है कि समय-समय पर सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और उनका पेशेवर विकास व सामाजिक समस्याओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाए। कार्यक्रम का संचालन सचिव रमेश जोशी ने किया।
India Bharat News Latest Online Breaking News