अल्मोड़ा। पार्टी नेता आशीष नेगी और आशुतोष नेगी की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल सड़क पर उतर आई है। सोमवार को उक्रांद कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी पार्क के सामने चौघानपाटा में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई।
उक्रांद कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों द्वारा पहाड़ के युवक का उत्पीड़न करने के विरोध में उनके युवा साथियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई। लेकिन रंगदारी जैसी संगीन आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
यूकेडी जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा पहाड़ के युवाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूकेडी नेताओं को जल्द रिहा नहीं किया जाता है तो उत्तराखंड क्रांति दल पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार व शासन की होगी।
यहां नगर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, केंद्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी, यूएसएफ के केंद्रीय अध्यक्ष देवेश सेन, तारा लाल, धर्मेंद्र सिंह राणा, ललित राणा, हेमा देवी, कुंदन कनवाल, मोहित शाह, रवि कुमार, जीवन मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।