अल्मोड़ा। जिले में शराब की नई दुकान खोले जाने का कई जगहों पर विरोध हो रहा है। सोमेश्वर विस क्षेत्र के दौलाघट में प्रस्तावित शराब की दुकान खोलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
सोमवार को दौलाघट में धरनास्थल पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार में लिप्त है। एक ओर दिन प्रतिदिन नये नये घोटाले उजागर हो रहे है वही, दूसरी ओर सरकार जगह जगह शराब की दुकानों को खोलकर युवाओं को दिशा से भटकाने का काम कर रही है।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा सरकार का फोकस युवाओं को रोजगार देने, पहाड़ में नये उद्योग खोलने, शिक्षा स्वास्थ्य में अव्यवस्थाओं को दूर करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए चिंता करने पर न होकर शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने की ओर है। सरकार ने अपना यह फैसला वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष शिवराज सिंह नयाल व संचालन सुधांशु रौतेला ने किया। यहां पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश भाकुनी, निर्मल रावत, राजेंद्र बिष्ट, राजू भट्ट, रणजीत सिंह नयाल, राजू आर्या, शेर सिंह, गौरव सतवाल, गणेश पाठक, पंकज, भुवन दोसाद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।