Breaking News

पुरानी पेंशन बहाली की मांग, अल्मोड़ा में शिक्षक-कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

अल्मोड़ा। यूपीएस और एनपीएस के खिलाफ मंगलवार को सभी ग्यारह विकासखंडों के कार्यालयों और विद्यालयों में कर्मचारी और शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इसके बाद जिला मुख्यालय में शिक्षक कार्मिकों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज ओपीएस लागू करने की मांग की गई।

ज्ञापन में कार्मिकों ने कहा कि यूपीएस कार्मिकों के लिए एनपीएस से ज्यादा खतरनाक है। जिसमें ग्रेच्युटी और पारिवारिक पेंशन को भी कार्मिकों से छीन लिया गया है। कर्मचारी एवं शिक्षक अपनी‌ सेवानिवृत्ति तक शासन प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यों का निर्वहन करते हैं। अगर सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें पुरानी पेंशन का‌ लाभ नहीं मिलता है तो उनका जीवन यापन कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एनपीएस और यूपीएस उन्हें कतई स्वीकार्य नहीं है और पुरानी पेंशन बहाल होने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।

ज्ञापन में एनएमओपीएस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष राजू महरा, जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी, प्रान्तीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक, जिला संयोजक मनोज कुमार जोशी, नितेश कांडपाल, दीप चंद्र पांडे, दीपक तिवारी, शैलू पाण्डे, योगेश नेगी, डीके जोशी, दीपशिखा गोस्वामी, दीपक तिवारी, कैलाश नयाल, खुशहाल महर, हेमा बहुगुणा, देवेश बिष्ट, मोहन सिंह, सुशील तिवारी, राधा लस्पाल, देवेन्द्र सिंह चिलवाल, भोला दत्त पंत, रमेश पालनी, अजय बिष्ट, प्रमोद नयाल, मेघा मनराल, गोकुल, मीनाक्षी राणा आदि के हस्ताक्षर हैं।

 

 

उधर, शिक्षा विभाग में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर एनपीएस व यूपीएस का विरोध किया। मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने कहा कि सांसद व विधायकों को पेंशन मिल सकती है तो कर्मचारियों को क्यों नहीं मिल सकती। पेंशन कर्मचारियों का हक है और कर्मचारी अपना हक लेकर रहेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में सुरेश चंद्र जोशी, मुकेश पांडेय, दुर्गा नेगी, राजन सिंह नेगी, तारा चंद्र तिवारी, महेंद्र भोज, देवेंद्र पाठक, ज्योति आर्या, पुष्पा कांडपाल, शालनी शुक्ला, बलवंत तड़ागी, जगदीश सोनाल, संजय बिष्ट, आनंद सिंह, योगेश तिवारी, दयाल सिंह आदि कर्मचारी शामिल रहे।

Check Also

प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन संपन्न, लगातार तीसरी बार किशोर जोशी जिलाध्यक्ष व जगदीश सिंह भंडारी जिला मंत्री चुने गए

अल्मोड़ा। उत्तरांचल राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रिवार्षिक अधिवेशन रानीखेत में एक होटल सभागार में …

preload imagepreload image
10:39