Breaking News
bribe
bribe

अल्मोड़ा निवासी रिश्वतखोर कानूनगो गिरफ्तार, इस एवज में मांगी घूस, जानिए पूरा मामला

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: विजिलेंस टीम ने 40 हजार की रिश्वत के साथ डीडीहाट पिथौरागढ़ में तैनात कानूनगो को रंगे हाथ पकड़कर उसे गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने तीन घंटे तक रिश्वतखोर कानूनगो से पूछताछ करते हुए उसके आवास की तलाशी ली।

हल्द्वानी विजलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है। विजिलेंस टीम के मुताबिक टोल फ्री नंबर पर वादी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया कि डीडीहाट तहसील क्षेत्र में उसका दो मंजिला मकान बन रहा था। भूमि की नाप न होने के कारण कानूनगो ने काम रुकवा दिया। उसकी नाप के एवज में उससे 25-25 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। जब उसके द्वारा आरोपी से बातचीत की गई तो आरोपी 40 हजार रुपए में मान गया। जिसके बाद वादी ने उसकी शिकायत विजिलेंस टीम को की गई।

शिकायत की जांच के लिए टीम गठित की गई। जिसमें कानूनगो द्वारा काम रुकवा कर रिश्वत की मांग करना सही पाया गया। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन करते हुए टीम को डीडीहाट भेजा गया। आज टीम ने आरोपित कानूनगो नारायण सिंह करायत, हाल निवासी खोल्टा अल्मोड़ा, मूल निवासी ग्राम पजीना तहसील रानीखेत, अल्मोड़ा को 40 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथो तहसील परिसर से हिरासत में लिया। टीम आरोपी कानूनगो से पूछताछ में जुटी हुई है।

निदेशक सतर्कता डॉ0 वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …

preload imagepreload image
14:40