Breaking News

World Health Day:: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने ब्लड डोनेट कर मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के जेआर एवं इंटर्न द्वारा रक्तदान कर सकारात्मक संदेश दिया गया।

रक्त केंद्र के प्रभारी डॉ आशीष जैन ने चिकित्सकों द्वारा निस्वार्थ भाव से किये जा रहे रक्त दान की सराहना की और आम जनता और तीमारदारों को भी स्वैच्छिक रक्तदान का महत्व बताया। चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता हेम बहुगुणा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की अवधारणा एवं रक्तदान के सामाजिक मनोवैज्ञानिक निहितार्थों की जानकारी दी। शिविर में जूनियर चिकित्सकों द्वारा आम जनमानस से भी रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया।

इस दौरान डॉ नीलेश कटवारे, डॉ स्वाति, डॉ सेजल खान, डॉ शुभम, डॉ इमरान, डॉ शैलजा, डॉ कृति, डॉ अक्षित, डॉ आदित्य, डॉ दीपक आदि ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में डॉ अक्षय कालरा, डॉ करन सिंह, डॉ दिलनवाज, भाष्कर पांडे, दीपशिखा आदि ने सहयोग किया। स्वैच्छिक रक्तदाताओं को राज्य रक्त संचरण परिषद उत्तराखंड एवं सेवा इंटरनेशनल के जिला प्रबन्धक मनवर सिंह रावत की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …