Breaking News

सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले लाएगी कांग्रेस

अल्मोड़ा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने संगठनात्मक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि संगठन सर्वोपरि हैं और हर माह ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में एक बैठक होनी है जिसमें ब्लॉक स्तर पर शीघ्र ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रभारियों के रूप में बनाकर भेजा जायेगा। भाजपा सरकार की नाकामियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर उनको जनता के बीच ले जाकर उजाकर करना है।

पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जनता त्रस्त है सरकार ने हर कस्बे में शराब की दुकान खोल दी है जिससे यहां का नौजवान अपने रास्ते से भटक रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार अपनी कूटनीतियों को सुधारने का काम नहीं करती तो जनप्रतिनिधियों एवं जनता को साथ लेकर लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होगी। संचालन नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने किया।

बैठक में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, युकां जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र बराकोटी, शोभा जोशी, भैरव गोस्वामी, महेश चन्द्र, दीप सिंह डांगी, बीके पाण्डे, सुशील साह, देवेन्द्र बिष्ट, निर्मल रावत, पूरन रौतेला, वैभव पाण्डे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

Weather alert

Weather update:: उत्तराखंड के इन पांच जिलों में 23 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, सचिव ने की सभी जिलों की तैयारियों की समीक्षा

-मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपदों के साथ बैठक -मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा …