अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी एनएच में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चौसली कालिका मंदिर के पास एक डंपर सड़क व खाई के बीच लटक गया। डंपर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक डंपर हल्द्वानी की ओर जा रहा था। चौसली कालिका मंंदिर के पास डंपर अचानक अनियंत्रित होकर खाई की ओर लटक गया। चालक महेश चंद्र, निवासी हल्द्वानी ने कूदकर अपनी जान बचाई।
डंपर खाई में गिरने से बाल बाल बच गया, जिससे एक बड़ा होने से टल गया। सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। बुधवार दोपहर को क्रेन की मदद से डंपर को सड़क तक खींचा गया। इस दौरान घटनास्थल पर दोनों ओर करीब एक किमी तक लंबा जाम लग गया, जिसमें कई यात्री फंसे रहे।