अल्मोड़ा। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने सत्यापन अभियान तेज कर दिया है। थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान 50 लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन मजदूर रखने पर ठेकेदार के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत पांच हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों के किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार, घरेलु काम के लिए कर्मचारी आदि नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गयी।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों, जिलों से यहां कार्यरत, निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों, फड़ फेरी व रेड़ी, ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार, मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।
India Bharat News Latest Online Breaking News