अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम गत शनिवार को जारी हो गया है। राजकीय किशोरी गृह बख की बालिकाओं ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।
जिला परिवीक्षा अधिकारी कल्पना मनराल ने बताया कि इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में ममता बिष्ट ने 81.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ममता भट्ट 83 प्रतिशत अंकों के साथ आर्य कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में टॉपर रही। कविता मिश्रा 82.8℅ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
इंटरमीडिएट में बबिता भट्ट 77.8%, मीनू 74.6%, अक्षिता 74.4%, सरिता 72%, रीना 72%, तुलसी 71%, कविता आर्य 69.2 तथा हंसी ने 59% अंक प्राप्त किए। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में आशा 71%, संजना आर्य 65%, लक्ष्मी प्रजापति 64%, रश्मि चौहान 63.6%, मीनाक्षी कश्यप 54% तथा करीना बोरा 52.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई।
उनकी इस सफलता पर उन्होंने बालिकाओं के साथ मिठाई बांटकर खुशियां मनाई तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान अधीक्षिका मंजू उपाध्याय, अभिलाषा तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।