Breaking News
भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
भूपेंद्र सिंह भोज, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस

कैंची में जाम व क्वारब मामले को लेकर कांग्रेस करेगी डीएम कार्यालय का घेराव, पीसीसी चीफ, पूर्व सीएम सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

अल्मोड़ा। कैंची में जाम व क्वारब डेंजर जोन समस्या का समाधान नहीं होने पर कांग्रेस अल्मोड़ा डीएम कार्यालय का घेराव करेगी। जिसमें पीसीसी चीफ करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत सहित कई कांग्रेस के कई बड़े नेता और कुमाउंभर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने जारी एक बयान में कहा कि कैंची के पास जाम और क्वारब पुल के पास बना डेंजर जोन लोगों के लिए नासूर बन गए है। प्रदेश की धामी सरकार आंख मूंद कर बैठ गई है। कुमाऊं से तराई के लिए आने जाने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आगामी 22 मई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता डीएम कार्यालय अल्मोड़ा का घेराव करेंगे।

जिलाध्यक्ष भोज ने कहा कि कैंची मंदिर में आए दिन लग रहे जाम और क्वारब के पास सड़क की जीर्ण शीर्ण् हालत से कुमाऊं का पर्यटन पूरी तरह से चौपट होने की कगार पर है और व्यापार पूरी तरह पटरी से उतर गया है। आलम यह है कि एम्बुलेंस को अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंचने में सात से आठ घंटे लग रहे है। जिला प्रशासन केवल रात में क्वारब मार्ग बंद कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है।

जिलाध्यक्ष भोज ने कहा अंधी बहरी हो चुकी भाजपा सरकार को जगाने की लिए कांग्रेस 22 मई को कुमाउंभर से हजारों कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ डीएम कार्यालय का घेराव करेगी। घेराव कार्यक्रम में पीसीसी चीफ करन मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, गणेश गोदियाल, उप नेता सदन भुवन कापड़ी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा सहित पुरे कुमाऊं क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक और वरिष्ठ नेता भी मोजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि घेराव कार्यक्रम को लेकर शीघ्र ही जनसम्पर्क कर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी जाएगी। भोज ने सभी सामाजिक संगठनों और व्यापार मण्डल से घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *