अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जिले की कुल 6 विधानसभा सीटों पर अब 50 प्रत्याशी चुनावी दंगल में रह गए है। आज सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए है।
जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए कुल 57 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करवाया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद विधानसभा सल्ट में आम आदमी पार्टी वैकल्पिक प्रत्याशी पुष्पा बिष्ट के प्रपत्र अपूर्ण पाये गये थे। सोमवार को नाम वापसी के बाद 56 प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस ले लिए गए।
सोमवार को द्वाराहाट सीट से निर्दलीय कैलाश चंद्र भट्ट, संजय सिंह भंडारी, रानीखेत से निर्दलीय हिमानी नैनवाल, सोमेश्वर से आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी खीमपाल, अल्मोड़ा से आप के वैकल्पिक प्रत्याशी मनोज गुप्ता व जागेश्वर सीट से आम आदमी पार्टी की वैकल्पिक प्रत्याशी विमला पांडे ने चुनावी दंगल से अपने हाथ पीछे खींचते हुवे नामांकन वापस ले लिया है। जबकि विधानसभा सल्ट से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया।