इंडिया भारत न्यूज डेस्क: इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में सिंगर पवनदीप और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, हादसा आज उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ। उत्तराखंड से दिल्ली जाते वक्त सिंगर पवनदीप की गाड़ी हाईवे पर खड़ी केंटर में पीछे से जाकर टकरा गई। इस सड़क हादसे में सिंगर पवन दीप समेत दों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को गभीर हालत मे उपचार के लिए दिल्ली के रेफर किया गया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News