अल्मोड़ा। भाकपा (माले) के जिला सचिव आनंद सिंह नेगी ने कहा कि नैनीताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला अत्यंत निंदनीय है। इस घटना की त्वरित जांच के आधारित पर आरोपी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के लिए सीधे तौर पर सीएम और उनकी सरकार जिम्मेदार है। सरकार महिला अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने सीएम धामी से तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में भाकपा(माले) नेता नेगी ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर राज्य की महिलाओं, युवतियों, बच्चियों की सुरक्षा के सवाल को एक बार फिर सामने ला दिया है। राज्य में लगातार यौन हिंसा और महिला उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
नेगी ने कहा कि विगत अप्रैल माह में जौनसार में एक युवती के साथ सरकारी शिक्षक द्वारा दुष्कर्म और फिर पंचायत के माध्यम से मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। उधमसिंह नगर जिले में चलते टेम्पो में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया। इसी जिले में सातवीं कक्षा के छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला भी सामने आया। इसी तरह की दर्जनों घटनाएं अप्रैल के महीने में ही प्रदेश में हुई, जिसमें पिता द्वारा पुत्री के साथ दुष्कर्म से लेकर अधेड़ उम्र की महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले तक सामने आए हैं। कई घटनाओं में भाजपा नेताओं की संलिप्तता भी पाई गई है।
उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर यह पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की नाकामी है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल सीएम धामी हर उस मौके का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए लाभ उठाने की कोशिश करते हैं, जिसमें दुष्कर्म का आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय का हो। वें महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसा के अन्य मामलों में खामोशी बरतते हैं, लेकिन जहां मामले को सांप्रदायिक बनाने की गुंजाइश हो, वहाँ पर ही बोलते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ऐसे मामलों में हिंसा और घृणा फैलाने की खुली छूट सांप्रदायिक तत्वों को दे दी जाती है और पुलिस व प्रशासन भी उनके सामने असहाय नजर आता है।