अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले नौ माह से अधिक समय से लोग परेशान हैं। जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर रात्रि में वाहनों की आवाजाही पर रोक की अवधि को बढ़ाकर दो जून कर दिया है इस अवधि में रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक अतिआवश्यक वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आलोक कुमार पांडेय ने जारी आदेश में कहा कि क्वारब पुल के पास हिल साइड की ओर करीब दो सौ मीटर लम्बाई में भू-स्खलन जोन (लैंड स्लाइड जोन) बन जाने से लगातार मलबा एवं बोल्डर गिर रहे है। सुलभ एवं सुरक्षित यातायात के लिए मशीनों से क्षतिग्रस्त भाग में पहाड़ी की ओर हिल कटिंग का कार्य कराया जा रहा है। एनएच रात्रि के समय के लिए यातयात के लिए असुरक्षित है। यात्रियों की सुरक्षा के चलते हल्के एवं भारी वाहनों के संचालन के लिए मार्ग को रात्रि में पूरी तरह प्रतिबन्धित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि क्वारब डेंजर जोन में पहाड़ी ट्रीटमेंट व अन्य कार्य के लिए करीब 68 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत हो चुकी हैं नदी की ओर से कार्य शुरू भी हो चुका है। लेकिन लोगों का कहना है कि कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है और बरसात का सीजन नजदीक है। बरसात में सड़क की क्या स्थिति होगी, उन्हें इसकी चिंता सता रही है।