Breaking News
Oplus_131072

जिला योजना की बैठक में 7475.70 लाख की योजनाएं अनुमोदित, प्रभारी मंत्री बोले- किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ न हो भेदभाव

अल्मोड़ा। विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई। प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7475.70 लाख के परिव्यय को अनुमोदित किया गया। इस परिव्यय में 5715.70 लाख रुपए सामान्य, 1737.30 लाख रुपए एससीएसपी तथा 22.70 लाख रुपए टीएसपी हेतु शामिल हैं। जिला योजना के अध्यक्ष समेत मौजूद जनप्रतिनिधियों ने विभागों को आवंटित धनराशि पर सहमति जताई।

इस वित्तीय वर्ष में जल संस्थान विभाग के लिए 1320.47 लाख, लोनिवि 1053.47 लाख, प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग 507.45 लाख, पर्यटन विभाग 450 लाख, चिकित्सा एवं स्वास्थ 320 लाख, पेयजल निगम 540 लाख, कृषि विभाग 320 लाख, शिक्षा विभाग 370 लाख रुपए, पशुपालन विभाग 386 लाख सहित अन्य विभागों के लिए धनराशि अनुमोदित की गई है। जिले की जनसांख्यिकी एवं भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार जिला योजना का बजट बढ़ाने की बात कही गई। सीडीओ दिवेश शाशनी ने विभागवार आवंटित की गई धनराशि का प्रस्तुतिकरण किया।

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्लान में शामिल करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाएं। जिला योजना में सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को बजट के अनुसार लिया जाए। किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ भेदभाव न हो, इसका ध्यान रखा जाए। विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं को भी बैठक में रखा। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को इस जिला योजना में शामिल करने का प्रयास किया गया है।

बैठक में विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, महापौर अजय वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

कला एवं विज्ञान संकाय भवन का किया शिलान्यास

अल्मोड़ा। प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक से पूर्व यहां सोबन सिंह जीना विवि के अंतर्गत कला एवं विज्ञान संकाय के भवन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। जिसकी लागत 26 करोड़ रुपए है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही है। यहां कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, कुलसचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट, प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट व छात्र संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिमाद्रि हैंडलूम सोसायटी का किया निरीक्षण

अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार सुबह हिमाद्रि हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी, डीनापानी का निरीक्षण किया। उन्होंने सोसायटी द्वारा निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया और यहां कार्यरत महिला कर्मियों से संवाद कर उनके अनुभव को लेकर चर्चा की। यहां तैयार किए जा रहे उत्पादों की सराहना की। यहां जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव ने गांवों में पकड़ा जोर, सल्ला भाटकोट से जिपं प्रत्याशी शैलजा चम्याल का धुआंधार प्रचार

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अंतिम चरणों में चल रहा है ऐसे में चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
04:58