Breaking News
Oplus_131072

ग्रामीणों का आंदोलन 44 दिन बाद समाप्त, पूर्व डिप्टी स्पीकर चौहान की मध्यस्थता से बनी मांगों पर सहमति

अल्मोड़ा। चौघानपाटा गांधी पार्क में पिछले 44 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बुधवार को अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। धरनास्थल पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनाथ सिंह चौहान की मध्यस्थता में अधिकारियों की ग्रामीणों से हुई वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बन गई है।

इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट, बिट्टू कर्नाटक, धर्मेंद्र बिष्ट, किरन पंत, नवीन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रनीति संगठन के एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में सैनार, खूंट व अन्य गांवों के ग्रामीण तीन सूत्री मांगों, सैनार चाण मोटर मार्ग में डामरीकरण कर कोसी नदी में पुल बनाने, जीआईसी खूंट में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने तथा पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान करने को लेकर आंदोलनरत थे।

पूर्व विस उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि निर्वाचित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने जब ग्रामीणों की मांगों की सुध नहीं ली तो उन्होंने शासन प्रशासन में अफसरों से बात की। उन्होंने कहा जल्द ही ग्रामीणों की मांगों पर कार्यवाही होगी।

विनोद तिवारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने पुल के लिए 5.50 करोड़ तथा डामरीकरण के लिए तीन करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत होने की बात कही है। दो माह के भीतर सड़क और पुल का टेंडर जारी करने और पेयजल व्यवस्था सुचारू करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो दोबारा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार व पूर्व डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान सहित सभी ग्रामीणों का आभार जताया है।

Check Also

Almora:: पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने भाला फेंक में जीता रजत पदक, अब एशियाई खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के छत्तगुल्ला गांव निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7 वीं इंडिया ओपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
00:06