अल्मोड़ा। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्तराखंड प्रेस क्लब सभागार में शुक्रवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कई पत्रकारों ने अपने विचार रखें।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता में शुरुआत से ही चुनौतियां थीं जो आज भी बरकरार है हालांकि, हर काल में चुनौती का विषय अलग अलग रहा है। कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भले ही कहा जाता हो लेकिन संविधान में इसको लेकर कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है। संविधान का अनुच्छेद 19(1)(ए) सभी नागरिकों को समान तौर पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार प्रदान करता है। पत्रकार भी इसी का उपयोग करते आए हैं।
अल्मोड़ा के परिप्रेक्ष्य में हिन्दी पत्रकारिता की गौरवशाली परंपरा को भी याद किया। इसमें 1871 से 1918 तक प्रकाशित अल्मोड़ा अखबार के साथ ही शक्ति, स्वाधीन प्रजा व समता साप्ताहिक प्रमुख हैं। आजादी की लड़ाई व दलित उत्थान में इनकी अहम भूमिका रही है। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों को इन हालातों में रास्ता निकालना होगा और जनता की अपेक्षा में खरा उतरने के लिए जनपक्षीय पत्रकारिता को जारी रखना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वाधीन प्रजा के संपादक प्रकाश पांडे संचालन दया किशन कांडपाल ने किया। संगोष्ठी में पीसी तिवारी, जगदीश जोशी, रमेश जोशी, किशन जोशी, अनिल सनवाल, कपिल मल्होत्रा, एसएस कपकोटी, शिवेंद्र गोस्वामी, रोहित भट्ट, अमित उप्रेती, जगजीवन सिंह बिष्ट, हिमांशु लटवाल के साथ ही जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह ने अपने विचार रखें। यहां पत्रकार शिवेंद्र गोस्वामी, दिनेश भट्ट, सूचना विभाग के हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
पत्रकारों को किया सम्मानित
अल्मोड़ा। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अल्मोड़ा पत्रकार संगठन ने गोष्ठी आयोजित की। इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे पत्रकार डीके जोशी और राजेंद्र धानक को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता के सामने बहुत से चुनौतियां सामने आ रही है। अभिव्यक्ति की आजादी पर लगातार हमला किया जा रहा है। सत्ता पक्षीय पत्रकारिता पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं है। जबकि जनपक्षीय आवाज को अंकुश लगाने का प्रयास हो रहा है। यहां राजेंद्र रावत, चंद्रशेखर द्विवेदी, चंदन नेगी, मुकेश सक्टा, देवेंद्र बिष्ट, कमल पंत, संजय नयाल, हेमंत बिष्ट आदि पत्रकार मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News