Breaking News
Oplus_131072

बग्वालीपोखर रामलीला मैदान में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर, मंत्री बोले- फरियाद लेकर आए हैं, तो कार्यवाही भी होगी

अल्मोड़ा। विकसित भारत का अमृत काल, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल कार्यक्रम के तहत सोमवार को द्वाराहाट विकासखंड के बग्वालीपोखर रामलीला मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ है। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत की। शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याओं का समाधान कराया। इस शिविर में विभागीय स्टालों से प्रत्यक्ष रूप से 182 लोगों को लाभान्वित किया गया।

मंत्री ने ग्राम्य विकास एवं हिमोत्थान योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की 32 महिलाओं को 15 लाख रुपए से अधिक के चेक, पांच दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण, पांच महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण किया। 12 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए।

मंत्री डॉ. रावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और आगे बढ़ रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य को लगातार नित नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। सशक्त भू कानून तथा समान नागरिक संहिता राज्य की प्रगति के सशक्त स्तंभ बन गए हैं। पलायन की समस्या के समाधान के लिए भी वर्तमान सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे जो भी समस्याएं यहां लेकर आए हैं, उन पर कार्यवाही जरूर होगी। किसी को भी निराश नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मीडिया से वार्ता में मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। सात नए आईआईटी, 570 नए विवि खोले गए है। सात लाख से ज्यादा लोगों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। हर नागरिक को आवास उपलब्ध कराया गया है। जेजेएम योजना के तहत हर घर तक जल पहुंचाने का काम किया गया है। पांच लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है।

यहां पलायन आयोग के सदस्य अनिल साही, पूर्व विधायक महेश नेगी, जिलाध्यक्ष भाजपा रानीखेत घनश्याम भट्ट, डीएम आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

शिक्षा मौलिक अधिकार, छीन नहीं सकती सरकार, अभिभावकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। विकासखंड भैंसियाछाना के ब्लॉक मुख्यालय स्थित राइंका धौलछीना को क्लस्टर विद्यालय में समायोजित किए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
00:10