Breaking News
Oplus_131072

Almora:: मंत्री डा. धन सिंह रावत ने महावतार बाबा की गुफा पहुंचकर लगाया ध्यान, यह घोषणाएं की

अल्मोड़ा। चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत द्वाराहाट विकासखंड के पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की गुफा पहुंचे। उन्होंने करीब डेढ़ किमी की चढ़ाई पार कर गुफा में ध्यान लगा आध्यात्मिक तरंगों से खुद को तरोताजा किया।

बग्वालीपोखर में आयोजित जनता दरबार के बाद मंत्री कुकुछीना पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। आध्यात्मिक और पर्यावरणीय दृष्टि से सुदृढ़ द्रोणगिरि पर्वतमाला पहुंच मंत्री अभिभूत दिखे। उन्होंने कहा कि इन हसीन वादियों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 1.20 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से 80 लाख अवमुक्त भी किए जा चुके हैं। ग्रामीणों की मांग तथा जमीन की उपलब्धता बताए जाने पर उन्होंने रतखाल में एएनएम सेंटर खोलने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त राप्रावि रतखाल के भवन के जीर्णोद्धार के लिए दस लाख भी दिए। साथ ही क्षेत्र में 20 सोलर लाइट लगाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के विकास को एक समान महत्व दे आगे बढ़ रही है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने डा. धन सिंह रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया। उनके साथ पूर्व विधायक महेश नेगी, जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, ललित लटवाल, भूपेंद्र कांडपाल, धीरेंद्र मठपाल, नंदन सिंह आदि शामिल रहे।

Check Also

शिक्षा मौलिक अधिकार, छीन नहीं सकती सरकार, अभिभावकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। विकासखंड भैंसियाछाना के ब्लॉक मुख्यालय स्थित राइंका धौलछीना को क्लस्टर विद्यालय में समायोजित किए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
00:00