Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा के धौलछीना में एक और युवती की हुई अचानक मौत, चार दिन के भीतर दूसरी मौत से पूरा इलाका स्तब्ध

अल्मोड़ा। धौलछीना में एक युवती की सीने में दर्द के बाद अचानक मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद मृतका के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में चार दिन पहले भी एक युवती की हार्टअटैक से मौत हुई थी। अचानक दो युवतियों की मौत से क्षेत्रीय लोग स्तब्ध है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धौलछीना निवासी महेंद्र मेहरा की 19 वर्षीय बेटी दीक्षा मेहरा गत शुक्रवार शाम बाजार से सामान लेकर घर पहुंची। खाना खाने के बाद अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा और वह अपने कमरे में सोने चली गई। कुछ देर बाद उसकी तबीयत और अधिक बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका सोबन सिंह जीना विवि परिसर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इन दिनों वह घर गई हुई थी। मृतका के पिता महेंद्र सिंह मेहरा धौलछीना बाजार में दुकान तथा होटल का संचालित करते हैं। शनिवार को गमहीन माहौल में शेराघाट के सरयू तट पर दीक्षा का अंतिम संस्कार किया गया।

उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले गत मंगलवार को धौलछीना निवासी कमला नाम की युवती की नहाते समय अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई थी, जो दीक्षा की रिश्ते में बुआ लगती थी। कमला की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब दीक्षा की असमय मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। उधर, व्यापारियों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सुबह के समय अपनी दुकानें बंद रखी।

Check Also

विभागीय दावे फेल, अल्मोड़ा के जंगलों में चल रहा अवैध लीसा दोहन का खेल, जानिए पूरा मामला

नियमों को ताक पर रखकर छलनी किए जा रहे बेशकीमती चीड़ के पेड़, वनकर्मियों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
12:57