Breaking News
Oplus_131072

सुमित्रानंदन पंत के पैतृक गांव स्यूनराकोट में किया पौधारोपण

अल्मोड़ा। छायावादी युग के प्रमुख स्तंभकारों में से एक सुमित्रानंदन पंत के पैतृक गांव स्यूनराकोट में भारत ज्ञान विज्ञान समिति व सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अमरूद, पारिजात, नींबू, पीपल, काफल व उतीस के करीब 50 पौधों का रोपण किया गया।

 

इस मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा एएसआई द्वारा अधिग्रहित ऐतिहासिक नौले का भ्रमण किया गया। जिसमें वर्तमान में जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। इसके साथ ही स्व. सुमित्रानंदन पंत पैतृक आवास के आस पास देवी मंदिर एवं शनि मंदिर में भी पौधारोपण किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में एक और वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

कार्यक्रम में भारत ज्ञान समिति की राज्य उपाध्यक्ष प्रो. विजया ढौंडियाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सचिव नीरज पंत, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पंत, कार्यक्रम समन्वयक एसडी भट्ट, हेम चन्द्र जोशी, निर्वतमान प्रधान स्यूनराकोट संजय सिंह स्युनरी, शमशेर आर्या, पम्मी पंत, अनिल पंत, तुषार पंत, हरीश चन्द्र पंत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
07:38