अल्मोड़ा। उत्तराखंड के सबसे बड़े क्षेत्रीय दल यूकेडी के संरक्षक व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने पर बड़ी बात कही है। चुनाव नहीं लड़ने का कारण पूछे जाने पर ऐरी ने कहा कि वर्तमान में चुनावी परिस्थितियों को देखकर वह काफी आहत है। उत्तराखंड की राजनीति में अब स्वच्छ छवि वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। बीजेपी-कांग्रेस पर धन-बल की राजनीति का आरोप लगाते हुवे उन्होंने कहा कि दोनो पार्टियों की राजनीति शराब और खनन पर केंद्रित हो गई है। युवाओ की चेतना शून्य कर दी गयी है।
यूकेडी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान
काशी सिंह ऐरी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में यूकेडी 35 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि यूकेडी 52 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जिसमे लालकुआं विधानसभा सीट से सीपीआई (एमएल) व प्रतापनगर से निर्दलीय प्रत्याशी को उक्रांद ने समर्थन दिया है। उन्होंने जनता से धन बल की राजनीति से ऊपर उठकर यूकेडी को समर्थन देने की अपील की है
ऐरी ने कहा कि यूकेडी क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है। बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए काशी सिंह ऐरी ने दोनों राष्ट्रीय दलों पर जनता को लूटने और ठगने का आरोप लगाया। ऐरी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की दोनों सरकारों ने उत्तराखंड की मूलभूत समस्याओं स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के लिए कुछ नहीं किया।
India Bharat News Latest Online Breaking News