Breaking News
Oplus_131072

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

 

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे अतिथि व्याख्याताओं का धरना रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। यहां विवि गेट के पास धरने में बैठे अतिथि व्याख्याताओं ने विवि और परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने समर्थकों के साथ धरनास्थल पहुंचकर अतिथि व्याख्याताओं को अपना समर्थन दिया। उन्होंने अतिथि व्याख्याताओं से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विवि अपने उद्देश्य से भटक कर पूरी तरह अराजकता का केंद्र बन चुका है। छात्रों की संख्या लगातार गिर रही है। विवि में नियुक्तियों से लेकर तमाम गतिविधियों में भाजपा का दखल है। जिससे कई योग्य युवाओं को मौका नहीं मिल पा रहा है।

 

उपपा अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि विवि के छात्रों और उनके अभिभावकों को इस तरह के माहौल को बदलने के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उपपा छात्रों और अभिभावकों को साथ लेकर विवि की इस दुर्दशा के खिलाफ अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि अतिथि व्याख्याताओं की इस लड़ाई में उपपा उनके साथ खड़ी है।

 

अतिथि व्याख्याता डॉ. प्रिया जोशी ने कहा कि उनके खिलाफ मनगढ़ंत कई झूठे आरोप लगाए गए। और बिना सबूतों व आधार के कई शिक्षकों द्वारा पेपर पर साइन भी कर दिए गए। उपस्थित होने के बाद उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया। उन्होंने स्थानांतरण के साथ सेवाविस्तार की मांग उठाई है। वही, प्रकाश चंद्र भट्ट ने कहा कि विवि प्रशासन और परिसर प्रशासन उनकी मांगों की अनदेखी कर रहा है।

 

दोनों अतिथि व्याख्याताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो वें आत्मदाह करने जैसा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे और इसके लिए विवि और परिसर प्रशासन जिम्मेदार होगा।

 

 

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *