अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव के चलते मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुई है। कोतवाली रानीखेत पुलिस ने पौने तीन लाख कीमत की चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। चरस की तस्करी में पकड़े गए दोनों छात्र हैं।
रानीखेत पुलिस टीम ने सोमवार सुबह सुभाष चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक सवार युवक मुकेश सिंह (21) पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी ग्राम उमचिया, धारचूला पिथौरागढ एवं अंकुश सिंह दानू (19) पुत्र नेत्र सिंह दानू, निवासी ग्राम तीजम धारचूला, पिथौरागढ़ के कब्जे से कुल 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
एसएचओ कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि आरोपित मुकेश हल्द्वानी के एक निजी कॉलेज से बी. फार्मा और अंकुश द्वाराहाट, अल्मोड़ा में पॉलिटेक्निक का छात्र है। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि दोनों चरस धारचूला से लाकर हल्द्वानी बेचने ले गए थे। लेकिन वहां चरस नहीं बिकी तो किसी और क्षेत्र में बेचने का प्लान बना रहे थे। लेकिन चेकिंग में पकड़े गए।
पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर रानीखेत कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद चरस की कीमत 2 लाख 87,000 रुपये बताई जा रही है।
India Bharat News Latest Online Breaking News