Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह टूर्नामेंट भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम आठ जुलाई से 15 जुलाई तक तक आयोजित हुआ।

नगर क्षेत्र के पांडेखाला निवासी ध्रुव रावत ने पुरुष डबल्स में अपने जोड़ीदार आसाम के सूरज गाला के साथ पहले सेमीफाइनल में केरला के अरुण जॉर्ज और संजीत एस की जोड़ी को 22-20 व 21-15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु के नितिन एचवी और वेंकट हर्षवर्धन आरएन की जोड़ी को 21-12 व 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वही, मिक्स डबल्स में आंध्र प्रदेश की मनीषा के साथ खेलते हुए सेमीफाइनल तक अपना स्थान बनाया और कांस्य पदक हासिल किया।

इस टूर्नामेंट में पौड़ी की आन्या बिष्ट और पिथौरागढ़ की एंजल पुनेरा की जोड़ी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में कर्नाटक के शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट को 18-21, 21-19 व 24-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन फाइनल में उन्हें एक कठिन मुकाबले में तमिलनाडु की श्रेया बाला जी और दीप्ति एस की जोड़ी से 13-21, 21-18 व 21-19 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

 

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोशिएशन के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच डीके सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल सहित एसोशिएशन के सभी पदाधिकारीयों और खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।

Check Also

breaking

होटल मैनेजमेंट के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले में केस दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। होटल मैनेजमेंट के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
00:32