Breaking News
Oplus_131072

जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले का आगाज, CM धामी बोले- मंदिर को भव्य बनाने के साथ ही मूल स्वरूप रहेगा बरकरार

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में हरेला पर्व से श्रावणी मेले का आगाज हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मेले का शुभारंभ किया। मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आना प्रस्तावित था। लेकिन मौसम के अनुकूल न होने के कारण वें जागेश्वर नहीं पहुंच सके और उन्हें आधे रास्ते से वापस देहरादून लौटना पड़ा।

सीएम धामी ने वर्चुअली सभा को संबोधित करते हुए सभी को श्रावणी मेले एवं लोकपर्व हरेला की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा, विश्व में जागेश्वर जैसा कोई दूसरा स्थान नहीं है जहां शिव अपने जागृत स्वरूप में विराजमान होते हैं। जागेश्वर धाम देवभूमि उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति का प्रतीकपुंज है। वें जितनी बार भी जागेश्वर आए उन्होंने शांति की अनुभूति की हैं।

 

 

सीएम ने कहा मंदिर माला मिशन के तहत जागेश्वर मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए इसे विश्वस्तरीय और भव्य बनाया जा रहा है। प्रथम चरण में 146 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है वही, दूसरे चरण के विकास कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी है। जागेश्वर मंदिर व क्षेत्र के विकसित होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सरकार जागेश्वर में संस्कृत विश्वविद्यालय का निर्माण करने जा रही है। भूमि आवंटन के साथ टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सीएम ने कहा श्रावणी मेला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हमारी लोक संस्कृति व लोक विरासत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर का निर्माण हो चुका है। केदारनाथ समेत सभी धार्मिक धरोहरों का संजोने का काम किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा प्रदेश में धार्मिक स्थलों के निर्माण व पुनर्निर्माण तथा पहचान को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। केदारखंड की भांति मानसखंड के सभी मंदिरों का निर्माण, पुनर्निर्माण व पुनरुत्थान किया जा रहा है।

इस मौके पर अध्यक्ष जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी को श्रावणी मेले की शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा कई मंत्रमुग्ध कर देनी वाली प्रस्तुतियां दी।

 

इस अवसर पर जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, दर्जाधारी राज्य मंत्री गंगा बिष्ट, उपाध्यक्ष मंदिर प्रबंधन समिति नवीन भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, सीडीओ रामजी शरण शर्मा, एसएसपी देवेंद्र पींचा, कार्यवाहक प्रबंधक बरखा जलाल, महापौर अजय वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, विनीत बिष्ट, रवि रौतेला, प्रकाश भट्ट, रमेश बहुगुणा, गौरव पांडे, धमेंद्र बिष्ट, संदीप भोज, भगवान भट्ट समेत कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

इस दौरान आरतोला में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया और पौधें लगाकर प्रकृति संरक्षण की अपील की।

 

 

Check Also

क्वारब के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बस व बाइक की भिड़ंत में बैंककर्मी की मौत

इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
00:37