अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अंतिम चरणों में चल रहा है ऐसे में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भारी बारिश में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। सभी प्रत्याशी चुनाव तिथि तक माहौल को अपने पक्ष में बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। मतदाता भी प्रत्याशियों का आकलन कर रहे हैं।
विकासखंड के सल्ला भाटकोट जिला पंचायत सदस्य सीट पर इस बार भाजपा तथा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शैलजा चम्याल के प्रचार में विधायक मनोज तिवारी ने सोमवार को विकासखंड के दर्जनों गांवो में भ्रमण कर उनके चुनाव निशान कप प्लेट पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।
प्रत्याशी शैलजा चम्याल ने बताया कि जिला पंचायत क्षेत्र के समस्त गांवों में उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच रहकर कार्य किया है। वह अपने गांव डूंगरलेख की निर्विरोध वन पंचायत सरपंच भी हैं। और यदि जनता ने उन्हें अपना समर्थन देकर जनप्रतिनिधि बनाया तो वह क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।
शैलजा चम्याल कुमाऊं विश्वविद्यालय की शोध छात्रा हैं उन्होंने रसायन विज्ञान से एमएससी , शिक्षा शास्त्र से एमए तथा M.Ed की डिग्री हासिल की है। उच्च शिक्षित होने के साथ ही शैलजा चम्याल प्रखर वक्ता तथा मिलनसार स्वभाव होने के कारण महिलाओं में भी काफी लोकप्रिय हैं।
शैलजा चम्याल के पति देवेंद्र चम्याल ने लंबे समय तक एक शिक्षक के रूप राइंका धौलछीना में अपनी सेवाएं दी है जिस कारण क्षेत्र के युवाओं में भी उनके प्रति अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। शैलजा चम्याल के समर्थक और सहयोगी उनका चुनाव चिन्ह कप प्लेट के साथ गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं।
विधायक मनोज तिवारी ने सोमवार को नौगांव, तल्ली नाली, मल्ली नाली, नैणी, शेराघाट, मंगलता, कनारीछीना, लिंगुणता आदि गांवों में प्रचार कर लोगों से शैलजा को जिताने की अपील की।