Breaking News
Oplus_131072

क्वारब के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बस व बाइक की भिड़ंत में बैंककर्मी की मौत

इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे में क्वारब के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केएमओयू बस से हुई भिड़ंत से बाइक सवार बैंककर्मी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खत्याड़ी अल्मोड़ा, मूल निवासी ग्राम बर्शिमी लोधिया 42 वर्षीय नरेंद्र सिंह बजेठा अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक की खैरना शाखा में कार्यरत थे। बैंक के काम से वें मंगलवार दोपहर खैरना से मुख्य शाखा अल्मोड़ा के लिए निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्वारब के पास सड़क किनारे खड़ी केएमओयू की एक बस से सवारियां उतर रही थी। इसी दौरान हल्द्वानी की ओर जा रही केएमओयू बस संख्या यूके 04पी ए 0711 ने ओवरटेक किया और विपरीत दिशा से आ रहे नरेंद्र की बाइक बस से टकरा गई।

 

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर क्वारब चौकी से एएसआई गोविंदी टम्टा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने बताया कि पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस चालक को हिरासत में लिया गया है। और बस को सीज कर दिया गया है।

नरेंद्र अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी दो बेटी और एक बेटा है। इस घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही वृद्ध माता-पिता व उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

 

 

Check Also

Almora: युवा व्यापारी को डंपर ने कुचला, मौत, आरोपित चालक फरार

– पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा -घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *