इंडिया भारत न्यूज डेस्क: लंबे इंतजार के बाद छात्र संघ चुनाव (student election) की तिथि घोषित कर दी गई है। आगामी 27 सितंबर को छात्र संघ का चुनाव होगा। विवि प्रशासन की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई थी। जिसमें एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी के कुलपति प्रो. एनके जोशी सम्मिलित हुए थे। बैठक में तय किया गया था कि तीनों विवि में छात्रसंघ चुनाव एक ही दिन कराए जाएंगे।
बैठक के एक दिन बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव को लेकर 27 सितंबर की तिथि घोषित कर दी है। तीनों विवि की कुलपतियों की सामूहिक बैठक में यह तिथि तय की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत अकादमिक कैलेंडर में सितंबर माह के अंत तक छात्र संघ चुनाव कराए जाने का उल्लेख है, और इसी के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के परिसर निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, चीफ प्रॉक्टर एवं कुलसचिव द्वारा यह औपचारिक घोषणा की गई कि विश्वविद्यालय के सभी परिसरों और सम्बद्ध महाविद्यालयों में 27 सितंबर 2025 को छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि कुमाउं विवि के परिसर व महाविद्यालयों के छात्र नेताओं द्वारा लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की जा रही थी। छात्र नेताओं ने गुरुवार से प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी। ऐसे में अब चुनाव तिथि घोषित होने से चुनाव की तैयारी में जुटे छात्र नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्र नेता चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News
