Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच 4 दिन से बंद, क्वारब में चंद कदम के फासले ने बचाई महिला शिक्षका की जान, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। पहाड़ की लाइफलाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के पास डेंजर जोन नासूर बन गया है। क्वारब के पास हालात बद से बदतर हो चुके है। पिछले चार दिन से इस मार्ग में यातायात पर पूरी तरह ब्रेक लगा हुआ है। हाईवे के नहीं खुलने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है।

बीते दिनों तेज बारिश के बाद क्वारब में पहले से क्षतिग्रस्त हुई सड़क पर भारी मात्रा में मलबा व पत्थर आ गए थे। यही नहीं भारी बोल्डरों से करीब तीस मीटर सड़क का हिस्सा वॉशआउट हो चुका है। सड़क महज एक मीटर ही बची हुई है। बृहस्पतिवार को भी एनएच विभाग के अधिकारी तीन मशीनों से हाईवे को सुचारू करने में जुटे रहे। लेकिन पहाड़ी से रूक रूक कर मलबा गिरने के चलते सफलता नहीं पाई।

 

एनएच रानीखेत खंड के सहायक अभियंता गिरीश पांडेय ने बताया कि सड़क वॉशआउट होने से बैकसाइड करीब तीस मीटर पहाड़ की कटिंग कर सड़क को चौड़ा किया गया। लेकिन पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिर रहे है। जिससे कार्य में बांधा उत्पन्न हो रही है। ऐसे में अब शुक्रवार दोपहर तक हाईवे के यातायात के लिए सुचारू होने की उम्मीद है।

 

अल्मोड़ा व नैनीताल जिले की सीमा को जोड़ने वाले इस मार्ग के बंद होने से खाद्य वस्तुओं और फल, सब्जी के दाम बढ़ चुके है। व्यापारियों का व्यापार भी खासा प्रभावित हो चुका है। सबसे अधिक दिक्कत यात्रियों और आस पास के ग्रामीणों को हो रही है। ग्रामीण अपने जरूरी कार्य के लिए जिला मुख्यालय तक नहीं आ पा रहे है।

 

जिले में अब भी कई मोटर मार्ग बंद हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी एनएच समेत नौ ग्रामीण मोटर मार्गों में यातायात सुचारू नहीं हो पाया है। जिससे इन गांवों का विकासखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है।

बोल्डर की चपेट में आने से बाल-बाल बची शिक्षिका

अल्मोड़ा। क्वारब डेंजर जोन यातायात के साथ ही पैदल राहगीरों के लिए भी खतरा बना हुआ है। बृहस्पतिवार को डेंजर जोन के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, प्राथमिक विद्यालय तल्ला क्वारब में तैनात हेमा टम्टा, गरिमा जोशी अपनी अन्य शिक्षिका साथियों के साथ क्वारब डेंरज जोन को पैदल पार कर रहे थें। इसी दौरान पहाड़ी से गिरकर एक भारी भरकम बोल्डर हेमा टम्टा के ठीक पीछे से नदी में गिरा। गनीमत रही कि हेमा टम्टा बोल्डर की चपेट में नहीं आई। ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था। शिक्षिका हेमा टम्टा ने कहा वें लोग डेंजर जोन से हर रोज स्कूल आना जाना करते हैं। यहां पर हमेशा खतरा बना रहता है। विद्यालय तक पहुंचने के ​लिए अन्य विकल्प न होने की वजह से वें लोग डेंजर जोन से आवागमन करने को मजबूर हैं।

 

रामघाट मासी मोटर मार्ग तीन घंटे रहा बंद

अल्मोड़ा। चौखुटिया विकासखंड के अंतर्गत मासी के समीप थापला गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह पेड़ भरभराकर सड़क पर गिर गया। जिससे करीब तीन घंटे तक रामघाट मासी मोटर मार्ग बाधित रहा। कई लोग जाम में फंसे रहे। बाद में सड़क को हटाकर मार्ग सुचारू कराया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

 

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *