Breaking News

Good news: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इस दिन से शुरू होंगी कक्षाएं, 65 छात्रों ने लिया प्रवेश

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में 15 फरवरी से कक्षाओं का संचालन शुरू होगा। मेडिकल कालेज को जल्द शुरू करने की मांग अब लोगों की पूरी होने जा रही है। कालेज को विधिवत शुरू करने के लिए अब तक 65 छात्रों ने प्रवेश भी ले लिया है। पिछले दो दिनों से चल रही प्रवेश प्रक्रिया के बाद रविवार को 15 छात्रों ने एमबीबीएस में प्रवेश लिया। सोमवार को भी छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। जिसके बाद मेडिकल कालेज का संचालन शुरु होगा।

जनवरी 2022 को अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का निरीक्षण एनएमसी की टीम ने किया था। जिसके बाद मेडिकल कालेज को मान्यता मिली जिसके आधार पर कालेज में 100 एमबीबीएस सीटों का निर्धारण किया गया था। जिसमें प्रथम अनुमति पत्र के आधार पर 85 राज्य कोटा और 15 आल इंडिया स्तर पर सीटों को भरा जाना है।

पहले चरण में राज्य के कोटे के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए शुक्रवार से प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग के दौरान पहले दिन 9 और दूसरे दिन 41 छात्राें तथा रविवार को 15 छात्रों को प्रवेश दिया गया। अभी तक कालेज में 65 छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश दिया जा चुका है।

प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा के अनुसार 15 फरवरी से कालेज में कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रवेश प्रक्रिया में मेडिकल कालेज के डा. अजय आर्या, डा. अनिल पांडे, डा. एके बिष्ट, डा. सिंधु चौधरी, डा. हेमंत, डा. प्रवीण भारद्वाज, डा. मशरूफ, डा. रंगीन सिंह, डा. राजीव लगे हैं।

Check Also

Kedarnath By Election 2024: कल आएगा केदारनाथ उपचुनाव का रिजल्ट, दांव पर इन प्रत्याशियों का भविष्य

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न …