अल्मोड़ा। राइंका नौगांव रीठागाड़ में कला शिक्षक के पद पर कार्यरत और वर्तमान में राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं मंडल के मंडलीय मंत्री शोध छात्र रविशंकर गुसाईं ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से दृश्यकला विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने जनपद पिथौरागढ़ की रुपप्रद लोक कला का विवेचनात्मक अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया है। उन्होंने यह शोध प्रो. सोनू द्विवेदी के मार्गदर्शन में पूरा किया है।
गुसाईं ने एसएसजे परिसर से बीएफए, एमएफए, पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद दृश्यकला विषय से शोध किया। उन्होंने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की लोक कला और जनजातीय कला के विविध रूपों और दुरूह हिमालयी अंतर देशीय सीमापारिय व्यापारिक संबंध और उनकी समृद्धशाली कला को अपने शोध ग्रन्थ में सूचीबद्ध किया।
उन्होंने शोध कार्य में सहयोग के लिए प्रो. सोनू द्विवेदी, प्रो. रजनीश पांडे, राम सिंह गुसाईं, निधि गुसाईं, प्रो. शेखर जोशी, डॉ. संजीव आर्य, डॉ. दीपक आर्य, डॉ. दीपक मेलकानी, डॉ मोहित रौतेला, डॉ चंद सिंह चौहान, डॉ सुनीता भौरियाल, डॉ ज्योति आर्य, लोकेश कालाकोटी, डीआईओ सत्यपाल सिंह, नीरज भट्ट, वीरेंद्र सिजवाली, जीवन तिवारी, दिनेश देवतल्ला, आशीष जोशी, विनीत बिष्ट, अशोक कनवाल, राजेंद्र राठौर, मनमोहन भागुनी, कौशल कुमार, अनंजय मिश्रा, गिरीश बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, कंचन जोशी, महेश पुनेठा, जयवीर नेगी का आभार व्यक्त किया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News