अल्मोड़ा। प्रदेश में इन दिनों पेपर लीक का मामला गरमाया हुआ है। सड़क से यह मुद्दा अब राजनीति की पाठशाला कहे जाने वाले छात्र संघ चुनाव में भी दस्तक दे गया है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुई आम सभा में छात्र नेताओं और उनके समर्थकों ने पेपर लीक से जुड़ें नारे लगाएं।
सबसे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक लोहनी अपने समर्थकों के साथ शक्तिप्रदर्शन करते हुए परिसर पहुंचे। शक्ति प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थकों ने पेपर लीक मामले की जांच कराने और दोषियों को सजा देने जैसे पोस्टरों व तख्तियों को हाथ में थाम परिसर में प्रवेश किया।
इसके बाद उनके प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लोकेश सुप्याल अपने समर्थकों के साथ आम सभा में पहुंचे। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में कम बल्कि पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। लोकेश सुप्याल ने अपने भाषण के दौरान भी नकल माफिया हाकम सिंह के साथ ही प्रदेश सरकार पर तीखे शब्दबाण छोड़ें।
छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई पेपर लीक मुद्दे को हथियार बनाकर भाजपा की छात्र शाखा अभाविप को घेरने में जुटी है। एनएसयूआई अपनी इस रणनीति में कितना कामयाब हो पाएगी, इसकी स्थिति शनिवार यानि आज होने वाले चुनाव व मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा।
आम सभा में खूब हुई वादों की बौछार
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में कुल 11 पदों के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। जिसमें उपाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव व अन्य तीन पदों पर एक एक नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचन तय है। शुक्रवार को आम सभा में पहुंचने से पहले प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई। जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए दीपक लोहनी एवं लोकेश सुप्याल, उपाध्यक्ष पद के लिए भूपेश सिंह कैड़ा, उपाध्यक्ष छात्रा निकिता रौतेला और रश्मि सत्यवली, सचिव पद के लिए प्रदीप सिंह और विशाल सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव पद के लिए दिनेश कुमार, विनीत आर्य, कोषाध्यक्ष के लिए कृष्णा कनवाल और विजय कनवाल, सांस्कृतिक सचिव के लिए दर्शन कुमार, विवि प्रतिनिधि के लिए निखिल कपकोटी और सुरेंद्र सिंह धामी, संकाय प्रतिनिधि,कला के लिए अभिषेक कुमार, संकाय प्रतिनिधि, दृश्य कला गौरव पांडे, संकाय प्रतिनिधि, वाणिज्य के लिए गोविंद प्रसाद ने मंच से भाषण दिया।
इस दौरान छात्रों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों ने कई लुभावने वादे भी किए। कहा कि चुनाव जीतेंगे तो वह परिसर की तस्वीर बदल देंगे। प्रो हरीश जोशी, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ संदीप पांडे, डॉ गिरीश अधिकारी ने संयुक्त रूप से संचालन किया। परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो शेखर चन्द्र जोशी ने आम सभा की व्यवस्था देखी। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ दीपक ने परिसर में अनुशासन बनाने के लिए कुलानुशासक मंडल के सदस्यों के साथ सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रकाश भट्ट, भुवन विद्यार्थी, गुलाब राम, भूपाल भट्ट, नीरज कनवाल आदि के साथ छात्र कल्याण मंडल, कुलानुशासक मंडल के सदस्यों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कार्मिकों ने सहयोग दिया।
India Bharat News Latest Online Breaking News