अल्मोड़ा। महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपित शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल, सोमेश्वर क्षेत्र में रह रही रामपुर, उप्र निवासी एक महिला से कुछ दिन पहले उसके साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। महिला ने कई आरोप लगाते हुए आरोपित के खिलाफ सोमेश्वर कोतवाली में तहररी सौंपी थी।
पीड़िता की तहरीर पर सोमेश्वर कोतवाली पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। और पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पुलिस टीम गठित कर शीघ्र आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार को पुलिस टीम ने बिजलीघर अधूरिया, सोमेश्वर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News