Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, महावतार बाबा की गुफा में लगाया ध्यान, कही यह बात

 

अल्मोड़ा। सादगी और आध्यात्मिकता के प्रतीक जाने माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत निजी व आध्यात्मिक यात्रा पर अल्मोड़ा के द्वाराहाट पहुंचे। उन्होंने महावतार बाबा की गुफा में पहुंचकर गहन ध्यान साधना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

रजनीकांत की यह यात्रा पूरी तरह गोपनीय रखी गई। लेकिन बुधवार को उनके द्वाराहाट आगमन की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया। अभिनेता अपने पारिवारिक मित्र बीएस हरि के आवास गुरु शरणम पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ समय विश्राम किया। इसके बाद वे योगदा सत्संग आश्रम पहुंचे, जहां स्वामी अमेयानंद गिरि और ब्रह्मचारी राघवानंद ने उनका स्वागत किया। रजनीकांत ने आश्रम परिसर में कृष्ण मंदिर के दर्शन किए और ध्यान मंदिर में कुछ समय ध्यान में लीन रहे।

 

 

बताते चलें कि रजनीकांत पिछले दो दशकों से अधिक समय से योगदा आश्रम व महावतार बाबा की गुफा में नियमित ध्यान साधना के लिए आते रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने द्वाराहाट से कुकुछीना होते हुए बाबा की गुफा तक की यात्रा की। 21 किलोमीटर की सड़क यात्रा और करीब डेढ़ किलोमीटर की कठिन चढ़ाई पार कर वे स्मृति भवन पहुंचे, जहां कुछ देर विश्राम करने के बाद उन्होंने गुफा में ध्यान लगाया व पूजा-अर्चना की।

 

 

द्वाराहाट पहुंचने पर एसएसपी ने भी शिष्टाचार भेंट की। आवास परिसर में स्थानीय प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रजनीकांत ने उत्तराखंड नैसर्गिक सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि में आकर मन को अद्भुत शांति मिलती है। वेे प्रशंसकों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने में भी पूरे आत्मीय भाव से सम्मिलित हुए।

 

फिल्मों में भी जारी रजनीकांत का थलाइवा जलवा

अल्मोड़ा। फिल्मी दुनिया में थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत ने पिछले पांच वर्षों में लगातार कई सुपरहिट फिल्में देकर सिनेमा जगत में अपनी बादशाहत कायम रखी है। वर्ष 2020 में आई दरबार में उन्होंने एक्शन और सामाजिक संदेश का प्रभावशाली संगम प्रस्तुत किया। इसके बाद 2021 में रिलीज हुई अन्नाथे ने पारिवारिक और भावनात्मक कथा के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया। 2023 में उनकी फिल्म जेलर ने विश्वभर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया और उन्हें फिर से सुपरस्टार की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। वही, वर्ष 2024 में रजनीकांत की लाल सलाम ने खेल और सामाजिक संदेश को जोड़ते हुए एक नए रूप में उन्हें प्रस्तुत किया, जबकि 2025 में आने वाली थलाईवर 171 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

 

अब रजनीकांत जेलर 2 की तैयारी में जुटे हैं, जिसकी शूटिंग शीघ्र शुरू होने वाली है।रजनीकांत का कहना है कि अब उनका उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा पहुंचाना है। वे अपने करियर के इस दौर में आध्यात्मिक साधना और सिनेमा के बीच संतुलन बनाकर आगे बढ़ना चाहते हैं। शायद यही कारण है कि वें बार-बार देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में आकर आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं।

 

Check Also

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक संपन्न, अभियंताओं के निलंबन वापस न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ जनपद शाखा की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *