अल्मोड़ा। कांग्रेस नगर महामंत्री संगठन वैभव पांडे ने कहा कि अनुशासन का डंका पीटने वाली सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। और परिवहन, पुलिस व प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।
प्रेस को जारी बयान में पांडे ने कहा कि दो दिन पूर्व अल्मोड़ा पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल नगर की व्यस्ततम मॉल रोड से वाहन में हूटर बजाते हुए निकल रहे थे। जो नैनीताल हाईकोर्ट व केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश की अवहेलना है। लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग ने प्रदेश महामंत्री के वाहन पर कोई कार्रवाई नहीं की।
पांडे ने कहा कि जीरो टॉलरेंस का डंका पीटने वाली भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्या इसका संज्ञान लेकर अपने संगठन के पदाधिकारी पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी की इस मनमानी का जनता पर क्या प्रभाव जाएगा, इसका मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि वें नियमों का उल्लंघन करने वाले भाजपा नेता के वाहन का चालान कर उनके वाहन से हूटर हटवाएं।
India Bharat News Latest Online Breaking News