Breaking News
Oplus_131072

Almora:: मकान में लगी भीषण आग, महिला झुलसी, लाखों रुपये का नुकसान

अल्मोड़ा। जिले में हरड़ा मौलेखी गांव में मकान में आग लगन से हड़कंप मच गया। इस भीषण अग्निकांड में एक महिला मामूली रूप से झुलस गई। साथ ही मकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। बाद में आग पर किसी तरह आग काबू पाया गया। घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई।

 

घटना दूरस्थ विकासखंड सल्ट के हरड़ा मौलेखी गांव की है। फायर स्टेशन रानीखेत से मिली जानकारी के मुताबिक, हरड़ा मौलेखी निवासी भास्कर मौलेखी पुत्र तारा दत्त मौलेखी के दो मंजिला मकान में रविवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस दौरान परिवार को कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था। अचानक घर से धुआं और आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक महिला ने मकान का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह आग की लपटों से झुलस गई। महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

ग्रामीणों की सूचना पर भौनखाल चौकी पुलिस व फायर ब्रिगेड, रानीखेत की टीम घटनास्थल को रवाना हुई। घटनास्थल सड़क से दूर होने के चलते फायर यूनिट पैदल ही गांव पहुंची। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर लगभग काबू पा लिया था। मकान स्वामी के मुताबिक घटना में ज्वैलरी समेत अन्य कई सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने करीब नौ लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अंदेशा जताया है।

 

लाखों की आबादी पर महज दो फायर स्टेशन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में वर्तमान में दो फायर स्टशेन हैं। जिसमें एक जिला मुख्यालय व दूसरा रानीखेत में स्थापित है। भौगोलिक रूप से काफी फैले हुए इस जिले की लाखों की आबादी की सुरक्षा महज दो फायर स्टेशन है, जो काफी चिंतनीय है। हरड़ा मौलेखी में मकान में रविवार देर शाम लगी आग की घटना की सूचना के बाद रानीखेत फायर स्टेशन से दमकल वाहन करीब ढाई घंटे बाद गांव की सड़क तक पहुंचा। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया था। रानीखेत से मरचूला, सल्ट की दूरी करीब सौ किलोमीटर से अधिक है। लेकिन हैरत की बात यह है कि सौ किमी के दायरे में कोई भी फायर स्टेशन नहीं है।

 

Ssp almora devendra pincha

 

द्वाराहाट व भिकियासैंण में फायर स्टेशन खोलने के प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे। जिसमें द्वाराहाट के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है। बहुत जल्द यह स्टेशन अस्तित्व में आ जाएगा। भिकियासैंण फायर स्टेशन का मामला फिलहाल शासन स्तर पर लंबित चल रहा है।
   -देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा।

Check Also

Almora: युवा व्यापारी को डंपर ने कुचला, मौत, आरोपित चालक फरार

– पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा -घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *