Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा अर्बन बैंक की धारचूला शाखा का शुभारंभ, बैंक की CBS, RTGS-NEFT समेत अन्य सुविधाओं से लोग होंगे लाभान्वित

पहले दिन 80 से अधिक नये खाते और दस लाख से अधिक का निक्षेप जमा
उत्तराखंड में जल्द ही एक और शाखा खोलेगा अल्मोड़ा अर्बन बैंक

 

अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में अर्बन को-आपरेटिव बैंक की नई शाखा का उद्धाटन किया गया। बैंक के अध्यक्ष व सीए महेश चन्द्र जोशी ने फीता काटकर इस शाखा का शुभारंभ किया। प्रदेश में अर्बन बैंक की यह 64 वीं शाखा है। इससे स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे। पहले दिन करीब 80 से अधिक नये खाते शाखा में खोले गये तथा दस लाख से अधिक के निक्षेप जमा हुए।

बैंक अध्यक्ष जोशी ने बैंक के कार्यव्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंक नित प्रगति के नये आयामों को छू रहा है। उन्होंने आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं की तारीफ करते हुए बैंक द्वारा दिये जा रहे सामाजिक तथा आर्थिक सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह शाखा भी सीबीएस (कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस), आरटीजीएस (रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) व एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) सुविधायुक्त है।

महाप्रबन्धक भूपाल सिंह मेहता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंक की एक और नई शाखा अपना कार्य व्यवयाय प्रारम्भ कर लेगी। जिसके बाद बैंक की उत्तराखण्ड में 65 शाखाऐं हो जायेंगी। जिससे प्रदेश के अधिकाधिक ग्राहकों को बैंक का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंक के 57411 से भी अधिक सम्मानित अंशधारक तथा लगभग 413784 खाताधारक हैं। बैंक का कुल कार्य व्यवसाय 5737.00 करोड़ से अधिक हो गया है। ऋण व्यवसाय लगभग 2075.00 करोड़ है। जिसमें से प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक ऋण वितरित किया गया है।

 

महाप्रबन्धक मेहता ने बताया कि बैंक द्वारा अपने अंशधारकों को दस प्रतिशत का लाभांश दिया जा रहा है। साथ ही बैंक द्वारा 700 से अधिक प्रतिभावान बेरोजगार नवयुवकों, नवयुवतियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया गया है और भविष्य में अधिक लोगों को रोजगार देने की संभावना है। बैंक ने वर्ष 2024-2025 में करीब 11.50 करोड़ एडवांस टैक्स राजकोष में जमा कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

 

इस मौके पर अशोक नबियाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह थापा, राजेन्द्र सिंह गर्ब्याल, त्रिलोक गर्ब्याल, शकुन्तला अगारी, शाखा प्रमुख गिरीश चन्द्र पाण्डेय समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *