Breaking News
india bharat news logo
india bharat news logo

Almora Breaking: खाई में गिरने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अल्मोड़ा।जिले के भैसियाछाना ब्लॉक के राजस्व क्षेत्र डालाकोट में एक बुजुर्ग के खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर घटनास्थल पहुंचे और बुजुर्ग को खाई से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दशों गांव निवासी 60 वर्षीय रघुनाथ सिंह पुत्र जमन सिंह गांव की बाजार में सामान लेने गए थे। शाम को ग्रामीणों ने उन्हें खाई में गिरा पाया। जिसके बाद घटना की सूचना उनके परिजनो को दी। गांव में खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों का मानना है कि बाजार से घर की ओर आते समय उनका पांव फिसल गया और वह खाई में जा गिरे।

राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश जोशी ने बताया कि उन्हें बुजुर्ग के पैर फिसल कर खाई में गिरने से मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वह मौके पर गए। लेकिन तब तक परिजन शव को घर ले जा चुके थे। उन्होंने कहा कि मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

बिग ब्रेकिंग: लक्ष्मेश्वर में पहाड़ की कटिंग बनी मुसीबत, भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर गिरे, बड़ा हादसा होने से टला

अल्मोड़ा। नगर के लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल …

preload imagepreload image
15:51