Breaking News

बिनसर (binsar) में फिर हुआ हिमपात, पारा भी लुढ़का.. देखिये फोटो

अल्मोड़ा। उत्तराखंड का खूबसूरत पर्यटन स्थल बिनसर (binsar) में एक बार फिर बर्फबारी हुई है। सीजन का पांचवा तथा इस साल का यह अब तक का तीसरा हिमपात है। बुधवार यानि आज हुई बर्फबारी के बाद एक बार फिर बिनसर व उसके आस पास के क्षेत्रों में ठंड में भयंकर ​बढ़ोतरी हुई है। साथ ही पारा भी लुढ़ककर माइनस 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

बिनसर (binsar)  में आज दोपहर 11 बजे से हिमपात शुरू हुआ। जिसके बाद शाम तक रूक—रूक कर चार से पांच बार तक बर्फबारी हुई। ​बिनसर में हुए हिमपात के बाद जिला मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्रों में ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है। सर्दीली हवाएं व कपकपाती ठंड से लोग घरों में दुबकनें को मजबूर हो गये।

वही, जिला मुख्यालय समेत जिलेभर में सुबह से ही रूक—रूक कर बारिश हुई। कपकपाती ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर अलाव व हीटरों का सहारा लेते रहे। हालांकि, शाम को बारिश थम गई।

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …